
रायपुर। जय व्यापार पैनल के सदस्यों जितेन्द्र दोशी, विक्रम सिंहदेव और परमानंद जैन ने छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर एकता पैनल की नीतियों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि एकता पैनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी द्वारा चुनाव प्रक्रिया में असंमजस्य उत्पन्न किया जा रहा है।
सदस्यों ने बताया कि एकता पैनल ने छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के संविधान संशोधन को लेकर रजिस्ट्रार के समक्ष आपत्ति उठाई थी, जिस पर रजिस्ट्रार ने विधिवत सुनवाई की और संशोधन को नियमपूर्वक माना, साथ ही श्रीचंद सुंदरानी की आपत्ति को खारिज कर दिया। इसके बाद, सुंदरानी ने चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव अधिकारी शिवराज भंसाली को लिखित में आश्वासन दिया था कि वह इस विवाद को लेकर कानूनी प्रक्रिया में नहीं जाएंगे।
लेकिन इसके विपरीत, चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद श्रीचंद सुंदरानी ने सचिव वाणिज्य एवं उद्योग छत्तीसगढ़ शासन के समक्ष चुनाव पर स्टे लगाने की याचिका दायर की और प्रत्याशियों की घोषणा के लिए मीटिंग भी बुलाने का प्रयास किया। यह सारी बातें एक दूसरे के विपरीत हैं और श्रीचंद सुंदरानी द्वारा चुनाव को टालने की कोशिश की जा रही है।
जय व्यापार पैनल ने स्पष्ट रूप से कहा कि संस्था के संविधान के अनुरूप और लोकतांत्रिक परंपरा के साथ छत्तीसगढ़ चेम्बर के चुनाव संपन्न होने चाहिए।