Thursday, March 6, 2025
HomeRaipur Crime NewsRaipur Crime : तेलीबांधा क्षेत्र में चोरी की घटना तीन आरोपी गिरफ्तार

Raipur Crime : तेलीबांधा क्षेत्र में चोरी की घटना तीन आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत गली नं. 07 स्थित ब्राइट मार्केटिंग में हुई चोरी की घटना में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो आरोपी और एक विधि के साथ संघर्षरत बालक शामिल हैं।

घटना का विवरण:
प्रार्थी जहीर सलाट ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 फरवरी 2025 को उन्होंने अपनी दुकान ब्राइट मार्केटिंग को शाम 8 बजे बंद किया था। जब वह 1 मार्च 2025 को सुबह 11 बजे दुकान पर आए, तो पाया कि दुकान का शटर का लॉक टूटा हुआ था और अंदर रखा सामान चोरी हो गया था। चोरी गए सामान में 90-100 किलोग्राम कॉपर पाइप, 4 बंडल थ्री कोर वायर और 60,000 रुपये की नगदी शामिल थी। इस घटना से कुल 1,50,000 रुपये का नुकसान हुआ था।

पुलिस कार्रवाई:
पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देश पर थाना तेलीबांधा की पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई और सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला गया।

आखिरकार, आरोपी गौतम राम पटेल, गुरूमेन्द्र कुलहरिया उर्फ मुचरू और एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से चोरी की गई 27 किलो 300 ग्राम कॉपर पाइप, 4 बंडल वायर, 4300 रुपये की नगदी और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। कुल मिलाकर चोरी का सामान 85,000 रुपये मूल्य का पाया गया।

गिरफ्तारी:

  1. गौतम राम पटेल (उम्र 25 वर्ष) निवासी सुभाषनगर देवार पारा, थाना तेलीबांधा, रायपुर
  2. गुरूमेन्द्र कुलहरिया उर्फ मुचरू (उम्र 35 वर्ष) निवासी सुभाषनगर देवार पारा, थाना तेलीबांधा, रायपुर
  3. विधि से संघर्षरत बालक

महत्वपूर्ण भूमिका:
इस सफलता में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक चित्ररेखा साहू, सउनि संतोष यादव, प्रआर अमित सिन्हा, आरक्षक सुनील चंदेल, अर्जुन डहरिया और श्रीचंद दीप का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular