
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने सोमवार को विधानसभा में वर्ष 2025-2026 के लिए प्रस्तुत बजट के प्रमुख प्रावधानों और घोषणाओं पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ताओं व पैनलिस्ट्स के साथ विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के बजट की थीम ‘गति’ (Good Governance, Accelerating Infrastructure, Technology and Industrial Growth) पर केंद्रित है, और ‘गति’ के माध्यम से ही प्रदेश सरकार ‘ज्ञान’ के लिए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करेगी।
वित्त मंत्री चौधरी ने बताया कि पिछले वर्ष के बजट में फोकस GYAN (गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी) पर था, जबकि इस बार ‘गति’ के लिए 10 नई योजनाओं का ऐलान किया गया है। इनमें प्रमुख योजनाओं में मुख्यमंत्री परिवहन योजना, मोबाइल टॉवर योजना, नवोत्थान योजना, रिंग रोड योजना, गृह प्रवेश सम्मान योजना, गवर्नेंस फेलोशिप, सियान केयर योजना, सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, अटल सिंचाई योजना और एसएसआईपी शामिल हैं।
इस बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं, जिनमें पुराने केस में 25 हजार रुपये से कम वैट वालों को माफी दी गई, 15 हजार रुपये मासिक आय वाले अब प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र होंगे, और राजधानी रायपुर में निफ्ट खोला जाएगा। इसके अलावा, रायपुर-दुर्ग के बीच मेट्रो के लिए सर्वे को मंजूरी दी गई है और पेट्रोल पर वैट में 1 रुपये की छूट भी एक अप्रैल से लागू होगी।
चौधरी ने इस बजट के जरिए प्रदेश के हर वर्ग को सहूलियत मिलने का दावा करते हुए कहा कि यह बजट प्रदेश के कारोबारियों, किसानों, महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों और कर्मचारियों के कल्याण के लिए कई अवसर प्रदान करेगा। शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी खास ध्यान दिया गया है, जो प्रदेश सरकार की संवेदनशील दृष्टिकोण को प्रदर्शित करता है।
उन्होंने पार्टी प्रवक्ताओं से अपील की कि वे बजट की योजनाओं और घोषणाओं को आम जनता तक पहुँचाने में मदद करें।
इस अवसर पर प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा, केदारनाथ गुप्ता, नलिनीश ठोकने, अमित साहू, राजीव चक्रवर्ती, अमरजीत सिंह छाबड़ा, प्रवीण साहू, रविंद्र सिंह, बृजेश पांडे, रायपुर शहर जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर और अन्य मीडिया पैनलिस्ट्स उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी को उनके शानदार बजट प्रस्तुत करने के लिए शाल, श्रीफल और मोमेंटो से सम्मानित किया गया।