
रायपुर। थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत रोहिणीपुरम तालाब के पास महंगी लग्जरी चार पहिया वाहन में सवार होकर ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे दो सटोरियों को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस ने 4 मार्च 2025 को गिरफ्तार किया। आरोपी सौरभ जैन (36 वर्ष, निवासी सेक्टर 01, गोल चौक) और विकास कुमार अग्रवाल (42 वर्ष, निवासी गुढ़ियारी) थे।
पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी चार पहिया वाहन में ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे हैं। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ऑनलाइन सट्टा वेबसाइट classicexch.99.com पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चैम्पियन्स ट्रॉफी मैच में सट्टा चला रहे थे।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से 1 आईफोन, 1 वीवो मोबाइल फोन, एक जेगुआर कार (क्रमांक सी.जी.04/एम./0008) और 2,00,000 रुपये की नगदी जब्त की गई। कुल जप्त सामग्री की कीमत लगभग 32,00,000 रुपये बताई जा रही है। आरोपी सौरभ जैन और विकास कुमार अग्रवाल के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत थाना डी.डी.नगर में मामला पंजीबद्ध किया गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी एस.एन. सिंह, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट से निरीक्षक परेश पांडेय, सउनि अतुलेश राय, आर. प्रशांत शुक्ला, केशव सिन्हा, हरजीत सिंह, लालेश नायक, अमित वर्मा, नितेश राजपूत और टी.जी.आर. शंकर यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।