
रायपुर। आरोपी जगदेव प्रसाद वर्मा ने ग्राम डोमा स्थित दूसरे की जमीन को अपना बताकर प्रार्थी गोविंद सिंह और अन्य लोगों से ठगी की।
आरोपी ने प्रार्थी को झांसा देकर 2400 वर्गफीट भूमि के लिए ₹51,000 की टोकन मनी ली और बाद में न तो रजिस्ट्री की मूल कॉपी दी और न ही जमीन का कब्जा दिलवाया।
आरोपी ने इस धोखाधड़ी के जरिए करीब 20 लाख रुपये से अधिक की ठगी की।
Investigation:
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।
आरोपी जगदेव प्रसाद वर्मा ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया।
आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी पूर्व में भी धोखाधड़ी के मामलों में जेल जा चुका है और जेल से बाहर आते ही गिरफ्तार कर लिया गया।
Other Accused:
अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए काम कर रही है।
Accused Details:
Name: जगदेव प्रसाद वर्मा
Father’s Name: स्व श्री बी.आर. वर्मा
Age: 58 years
Address: प्रेमनगर गुढ़ियारी, थाना गुढ़ियारी, रायपुर
Police Action:
थाना सिविल लाईन पुलिस टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी और मामले की जांच की।
आरोपी के खिलाफ धारा 420, 34 भारतीय दंड संहिता के तहत कार्यवाही की गई है।