Thursday, March 6, 2025
HomeRaj Chakar Newsरायपुर सड़क हादसा : ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर में...

रायपुर सड़क हादसा : ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की दर्दनाक मौत

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के तहत नेशनल हाइवे 53 पर ट्रक और कार के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हो गई है। घटना उमरिया के मयूर कॉलेज के पास हुआ।

यह घटना मंदिर हसौद थाने क्षेत्र की है। मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की सहायता से शवों को बाहर निकाला गया। इस भीषण सड़क हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। शव के क्षत-विक्षत होने से अभी तक मृतकों की शिनाख्ती नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि कार के टायर फटने से यह घटना घटी।

हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाला। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टायर फटने पर तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोडकर सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। मौके पर रायपुर एएसपी ग्रामीण समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में लगी है। दुर्घटनाग्रस्त कार का नंबर CG04NQ5063 है, जो रायपुर की रजिस्टर्ड बताई जा रही है। मृतकों की शिनाख्त की कार्रवाई जारी है।

नारायणपुर में ट्रैक्टर पलटा, चार लोगों की मौत
दूसरी बड़ी घटना नारायणपुर में देखने को मिली। नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर में बुधवार को ग्रामीणों से भरा ट्रैक्टर पीडीएस का चावल लेकर गांव जा रहा था कि अचानक से ट्रैक्टर पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई। ती लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक ने अस्पताल में मौत हो गई।

मामले की जानकारी देते हुए छोटे डोंगर थाना प्रभारी ने बताया कि 5 मार्च के करीब 8 से 10 बजे रात्रि में ग्राम मडोनार के आगे नाला के पास एक ट्रैक्टर पलट गया। जिसमें 16 ग्रामीण बैठे हुए थे, इनमे बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। ग्राम ओरछा से पीडीएस का चावल (राशन) लेकर ग्राम तोयामेटा, कावानार, मुसनार के ग्रामीण बैठे कर घर जा रहे थे कि अचानक से नाला के पास ट्रैक्टर पलट गया।

तेज रफ्तार कार ने युवक को मारी ठोकर, मौत
दूसरी ओर रायपुर में तेज रफ्तार कार ने एक युवक को ठोकर मार दी। इस घटना से युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।

तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे एक युवक को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार चालक मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान बुढ़ापारा के शीतला मंदिर गली के निवासी मनोज पंसारी 43 वर्ष के रूप में हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular