Saturday, April 26, 2025
HomeRaj Chakar Newsवॉटसन ने चार मैचों में तीसरा शतक जड़ा, ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने दक्षिण...

वॉटसन ने चार मैचों में तीसरा शतक जड़ा, ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स को 137 रनों से हराया

वडोदरा : शेन वॉटसन का बल्ले से दबदबा जारी है! ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के कप्तान शेन वॉटसन ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के वडोदरा लेग के मुकाबले में अपनी शानदार शतकीय पारी से दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स को 137 रनों से हराया। यह उनका चार मैचों में तीसरा शतक था। वॉटसन की 122 नाबाद रन की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 260/1 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिससे दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स के लिए मुकाबला जीतना मुश्किल हो गया।

वॉटसन और कैलम फर्ग्यूसन की ओपनिंग साझेदारी ने महज 15 ओवरों में 186 रन बनाए, जिसमें वॉटसन ने अपनी सिग्नेचर शैली में कई चौके और छक्के लगाए। वॉटसन का आक्रामक खेल उनके पुराने दिनों की याद दिलाता था, जब वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे खतरनाक ऑलराउंडरों में से एक थे।

दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स की ओर से हाशिम अमला (30) और अल्वीरो पीटरसन (28) ही कुछ हद तक प्रतिरोध कर पाए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण के सामने वे जल्द ही ढेर हो गए। बेन लॉफलिन ने 3 विकेट लेकर सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया, जबकि जेवियर डोहर्टी और ब्राइस मैकगेन ने 2-2 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की इस शानदार जीत के बाद वडोदरा लेग का समापन हुआ, और अब कारवां रायपुर की ओर बढ़ेगा, जहां शनिवार को इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच ऐतिहासिक मुकाबला होगा।

प्रशंसक इस मुकाबले का लाइव प्रसारण टीवी पर कलर्स सिनेप्लेक्स (एचडी और एसडी) और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर देख सकते हैं, साथ ही जियोहॉटस्टार पर भी लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी।

संक्षिप्त स्कोर:
ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स 260/1 (शेन वॉटसन 122 , कैलम फर्ग्यूसन 85, बेन डंक 34) ने दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स 123 (हाशिम अमला 30, अल्वीरो पीटरसन 28; बेन लॉफलिन 3/18, जेवियर डोहर्टी 2/23, ब्राइस मैकगेन 2/25) को 137 रनों से हराया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular