Friday, April 4, 2025
HomeRaipur policeरायपुर पुलिस का बड़ा ऑपरेशन : 100 सदस्यीय टीम ने आर.डी.ए. कालोनी...

रायपुर पुलिस का बड़ा ऑपरेशन : 100 सदस्यीय टीम ने आर.डी.ए. कालोनी में की छापेमारी, 25 संदिग्ध गिरफ्तार

रायपुर:  को तड़के प्रातः 5:00 बजे रायपुर पुलिस ने अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने और आगामी होली पर्व की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए आर.डी.ए. कालोनी, बोरियाखुर्द में एक बड़ी छापेमारी कार्रवाई की। पुलिस उपमहानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले के नेतृत्व में करीब 100 सदस्यीय पुलिस टीम ने यह अभियान चलाया।

इस कार्रवाई में रायपुर पुलिस ने गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों और बाहरी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने आर.डी.ए. कालोनी में स्थित सैकड़ों मकानों की जांच की और वहां निवासरत व्यक्तियों तथा किरायेदारों का सत्यापन किया।

पुलिस ने 20 संदिग्ध व्यक्तियों, 3 आदतन अपराधियों और 2 गिफ्तारी वारंटियों सहित कुल 25 लोगों को हिरासत में लिया। इन पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने बाहरी व्यक्तियों का एस.एस. रोल जारी कर संबंधित थानों में भेजा ताकि उनके अपराधों से जुड़े विवरण एकत्र किए जा सकें।

पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन व्यक्तियों को सख्त हिदायत दी और कहा कि वे होली त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न करें। यह छापेमारी कार्यवाही पुलिस द्वारा क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति को सुदृढ़ करने और आगामी त्यौहार के मद्देनजर की गई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular