Saturday, April 5, 2025
HomeRaj Chakar Newsरायपुर : होली पर यात्रियों के लिए मिलीं स्पेशल ट्रेन, दिल्ली, कटनी-हावड़ा...

रायपुर : होली पर यात्रियों के लिए मिलीं स्पेशल ट्रेन, दिल्ली, कटनी-हावड़ा रूट के यात्रियों को मिलेगी सुविधा

रायपुर। होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने दुर्ग से हज़रत निज़ामुद्दीन और मदार जंक्शन के लिए होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। बनारस-विशाखापट्टनम और आजमगढ़-विशाखापट्टनम के बीच भी एक-एक फेरे के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। न

रेलवे प्रशासन ने 9 और 12 मार्च को दुर्ग से तथा 10 और 13 मार्च को हज़रत निज़ामुद्दीन से विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, झांसी, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन और पलवल स्टेशनों पर रुकेगी।

दुर्ग से यह ट्रेन 9 व 12 मार्च को रवाना होकर रायपुर सुबह 11:20 बजे पहुंचेगी, कटनी मुरवारा: 19:55 बजे (प्रस्थान 20:05), झांसी: 02:10 बजे (प्रस्थान 02:15), मथुरा जंक्शन: 07:55 बजे (प्रस्थान 07:57) तथा हज़रत निज़ामुद्दीन पहुंचने का समय अगले दिन 11:00 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 10 और 13 मार्च को हज़रत निज़ामुद्दीन से रवाना होगी और वही स्टॉपेज होंगे।

इसके अतिरिक्त, 9 मार्च को दुर्ग से और 10 मार्च को मदार जंक्शन से एक होली स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, अशोक नगर, गुना, रुठियाई जंक्शन, छबड़ा गुगोर, बारां, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर और किशनगढ़ स्टेशनों पर ठहरेगी।

यह ट्रेन दुर्ग से रवाना 9 मार्च को रवाना होकर, रायपुर: 10:25 बजे (प्रस्थान 10:30), कटनी मुरवारा: 19:00 बजे (प्रस्थान 19:10), जयपुर: 09:05 बजे (प्रस्थान 09:15) पहुंचेगी। मदार जंक्शन पहुंचने का समय: 11:25 बजे होगा। वापसी में यह ट्रेन 10 मार्च को मदार जंक्शन से रवाना होगी और वही स्टॉपेज होंगे।

दुर्ग-हज़रत निज़ामुद्दीन ट्रेन में 22 कोच होंगे, जिनमें सामान्य, शयनयान और एसी-3 कोच शामिल होंगे। दुर्ग-मदार जंक्शन ट्रेन में भी 22 कोच होंगे, जिनमें सामान्य और शयनयान कोच उपलब्ध होंगे।

बनारस-विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन (05042) आज 8 मार्च को रात 22:50 बजे प्रस्थान करेगी। प्रमुख स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान समय इस प्रकार है- उमरिया: 11:45 बजे (प्रस्थान 11:47), शहडोल: 13:05 बजे (प्रस्थान 13:10), अनूपपुर: 13:55 बजे (प्रस्थान 14:00), बिलासपुर: 17:50 बजे (प्रस्थान 18:05), रायगढ़: 19:55 बजे (प्रस्थान 19:57) तथा विशाखापट्टनम पहुंचने का समय: 10 मार्च (सोमवार) को 12:15 बजे। ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 06 सामान्य और 12 शयनयान कोच होंगे।

आजमगढ़-विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन (05040) का आज 8 मार्च को आजमगढ़ से प्रस्थान रात 23:55 बजे होगा। प्रमुख स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान समय इस प्रकार हैं- उमरिया: 15:45 बजे (प्रस्थान 15:47), शहडोल: 17:05 बजे (प्रस्थान 17:10), अनूपपुर: 17:55 बजे (प्रस्थान 18:00)बिलासपुर: 21:50 बजे (प्रस्थान 22:05), रायगढ़: 23:55 बजे (प्रस्थान 23:57) तथा विशाखापट्टनम पहुंचने का समय: 10 मार्च (सोमवार) को 16:15 बजे। ट्रेन में  02 एसएलआरडी, 08 सामान्य और 08 शयनयान कोच हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular