
रायपुर: JCI रायपुर राइस सिटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “Salute to Silent Workers” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सफाई मित्र बहनों को सम्मानित किया गया। ये महिलाएं अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से हमारे शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखती हैं, लेकिन अक्सर समाज में इन्हें वह सम्मान नहीं मिल पाता, जो वे डिजर्व करती हैं।
कार्यक्रम के दौरान महिला सफाई मित्रों को साड़ी और श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इस मौके पर सफाई मित्रों ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा कि समाज उन्हें ‘कचरा वाला’ कहकर पुकारता है, जबकि असल में वे स्वच्छता के असली सिपाही हैं।
JCI रायपुर राइस सिटी ने संकल्प लिया कि अब से इन बहनों को ‘सफाई मित्र’ के रूप में संबोधित किया जाएगा और इनके प्रति सम्मानजनक व्यवहार अपनाया जाएगा।
इस पहल से समाज में बदलाव लाने की कोशिश की गई है, जहां छोटे कदम भी बड़े बदलाव ला सकते हैं। आइए हम सब मिलकर सफाई मित्रों को उनका हक और सम्मान दें!