Tuesday, March 11, 2025
HomeRaj Chakar Newsईडी की कार्यवाही भाजपा की हताशा - दीपक बैज

ईडी की कार्यवाही भाजपा की हताशा – दीपक बैज

रायपुर। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के महासचिव भूपेश बघेल के निवास पर ईडी की कार्यवाही भाजपा की हताशा और बौखलाहट को दर्शाता है। बैज ने आरोप लगाया कि भाजपा, कांग्रेस और भूपेश बघेल से डरी हुई है। हाल ही में भूपेश बघेल को पंजाब का प्रभारी बनाए जाने के बाद से पंजाब में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बन रहा है, जिससे भाजपा घबराई हुई है।

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले हफ्ते ही भाजपा और सीबीआई का षड्यंत्र अदालत में ध्वस्त हो गया था, जब अदालत ने भूपेश बघेल के खिलाफ मुकदमा न चलाने का फैसला सुनाया। इन घटनाक्रमों से भाजपा बौखला गई है और अब उसने ईडी को बदले की भावना से भेजा है।

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी राजनीति अब केवल जांच एजेंसियों के सहारे चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सात साल पुराने झूठे मामले को अदालत ने खारिज कर दिया, इसके बावजूद भाजपा ने ईडी को राजनीति की चाल के रूप में इस्तेमाल किया है।

दीपक बैज ने मोदी सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि देश में आर्थिक और कूटनीतिक विफलता के कारण भाजपा का ध्यान कांग्रेस और भूपेश बघेल पर केंद्रित हो गया है। उनका कहना था कि भाजपा यह सोचती है कि कांग्रेस को डराकर या रोककर वे अपने राजनीतिक लाभ के लिए माहौल बना सकते हैं, लेकिन कांग्रेस न तो झुकी है और न झुकेगी।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब हर षड्यंत्र का जवाब और भी मजबूत तरीके से दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular