
रायपुर। कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सीडी मामले में कोर्ट से बरी होने के बाद भाजपा का षड्यंत्र बेनकाब हो गया है और बौखलाए भाजपा ने अब भूपेश बघेल के घर ईडी को भेजा है। शुक्ला ने कहा कि भाजपा का डर भूपेश बघेल से कोई नया नहीं है। जब वे पीसीसी अध्यक्ष थे, तब रमन सरकार ने उनके खिलाफ राज्य की एजेंसियों का दुरुपयोग किया था।
उन्होंने याद दिलाया कि जब भूपेश बघेल के पैतृक गांव में खेत को नापने की कार्रवाई की गई, तब रमन सरकार ने बरसात के मौसम में राजस्व दल भेजा था, और भिलाई स्थित उनके मकान को नापने के लिए भी एक दल भेजा गया था। इसके अलावा, भूपेश बघेल, उनकी माता और पत्नी के खिलाफ ईओडब्ल्यू में बैठाया गया था।
शुक्ला ने बताया कि भाजपा ने भूपेश बघेल के खिलाफ सीडी का झूठा मुकदमा दर्ज किया था और जेल भेजने का प्रयास किया था। सीबीआई जांच के बाद, सीबीआई अदालत ने उन्हें बरी कर दिया। इसके बाद उनके पुत्र को भी आधारहीन मामलों में पूछताछ के लिए थाने बुलवाया गया। मुख्यमंत्री रहते हुए, भाजपा ने उनके सहयोगियों के खिलाफ ईडी और सीबीआई की रेड भी मरवाई।
इसके बाद महादेव एप्प मामले में झूठा आरोप लगाकर ईडी ने प्रेस नोट जारी किया और झूठे आरोप लगाए। इसके बावजूद, भूपेश बघेल के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर उन्हें परेशान किया गया। अब भाजपा ने फिर से ईडी को उनके निवास पर भेजा है।
कांग्रेस संचार प्रमुख ने कहा कि भाजपा भूपेश बघेल से डरती है, खासकर उनके पंजाब प्रभारी बनने और सीबीआई अदालत से बरी होने के बाद यह नया षड्यंत्र रचा गया है। उन्होंने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत से भूपेश बघेल के साथ खड़ी है और भाजपा के षड्यंत्रों का मुकाबला किया जाएगा।