Saturday, April 5, 2025
HomeRaj Chakar Newsसिंधी समाज के युवाओं की बैठक श्री झूलेलाल मंदिर में सम्पन्न

सिंधी समाज के युवाओं की बैठक श्री झूलेलाल मंदिर में सम्पन्न

रायपुर: समाज में आ रही क्रांतियों के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने और समाज की सेवा में युवा शक्ति को एकत्रित करने के उद्देश्य से श्री झूलेलाल मंदिर, 56 फीट मूर्ति के प्रांगण में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समाज के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई और एक नए युवा संगठन की स्थापना पर विचार किया गया।

बैठक में युवाओं को नशे और सोशल मीडिया से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि वे समाज की सेवा में अपनी भूमिका निभा सकें। इसके अलावा, समाज में आ रही समस्याओं जैसे लव जिहाद, धर्मांतरण, और समाज के बड़े बुजुर्गों को शासकीय और गैर शासकीय कार्यों में आने वाली बाधाओं के निराकरण के लिए युवाओं को आगे लाने की बात भी की गई।

बैठक में हजारों की संख्या में युवा साथी उपस्थित हुए और समाज के पंचायतों से भी प्रमुखगणों ने बैठक में अपने सुझाव और मार्गदर्शन प्रदान किए। उनका मानना था कि समाज के युवाओं को आत्मनिर्भर और स्वालंबी बनने की आवश्यकता है।

बैठक को संचालित करते हुए रवि वाधवानी ने बताया कि इस बैठक में अजय शत्रे, विक्रम केवलानी, सुनील कुकरेजा, मनोज डेगवानी, गिरीश लहेजा, विक्की वाधवानी, सागर दुलानी, मोहन होतवानी, विजय लहरवानी, कमल रूपारेला, जय केशवानी, नितिन जैसवानी सहित कई अन्य प्रमुख व्यक्तित्व उपस्थित थे।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य युवाओं को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करना और उन्हें एकजुट कर समाज की विभिन्न समस्याओं का समाधान निकालना था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular