Friday, April 4, 2025
HomeRaipur policeरायपुर में पुलिस ने 39.37 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ दो आरोपियों...

रायपुर में पुलिस ने 39.37 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 39.37 ग्राम हेरोइन, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है, जिनकी कुल कीमत करीब 2,70,000 रुपये है।

यह कार्रवाई थाना कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत गौरी पान ठेला के पास जरवाय बाई पास रोड में हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि वहां दो लोग हेरोइन (चिट्टा) रखकर बेचने का प्रयास कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की और आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में लवप्रीत सिंह उर्फ करन (28) निवासी कुम्हारी शंकर नगर, जिला दुर्ग और हरप्रीत सिंह उर्फ गोगा (28) निवासी हीरापुर वीर सावरकर नगर, रायपुर शामिल हैं।

इस पूरे ऑपरेशन के तहत पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 31.07 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) और 8.30 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया। साथ ही, एक आईफोन और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत थाना कबीर नगर में मामला दर्ज किया गया है।

यह कार्रवाई पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर की गई है। रायपुर पुलिस नशे के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है, और इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कबीर नगर दीपेश जायसवाल और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. लवप्रीत सिंह उर्फ करन (28), कुम्हारी शंकर नगर, जिला दुर्ग
  2. हरप्रीत सिंह उर्फ गोगा (28), हीरापुर वीर सावरकर नगर, रायपुर

जप्त माल:

  • हेरोइन (चिट्टा) – 39.37 ग्राम (कीमत करीब 2,70,000 रुपये)
  • दो मोबाइल फोन
  • एक मोटरसाइकिल

कार्यवाही में शामिल पुलिसकर्मी:
निरीक्षक दीपेश जायसवाल, सउनि. घनश्याम साहू, सउनि. नारायण सेन, आर. 977 दीपक राजपूत, आर. 2571 मोसिन खान, आर. 2217 मनहरण नाथ योगी, आर. 2232 गजेंद्र साहू, और आर. 2556 नारायण बंजारे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular