Friday, April 4, 2025
HomeRaj Chakar Newsफिल्म "झन जाबे परदेश" की कहानी जीवन के हर पहलु को दर्शाती...

फिल्म “झन जाबे परदेश” की कहानी जीवन के हर पहलु को दर्शाती है, 21 मार्च को होगी प्रदर्शित

रायपुर: छत्तीसगढ़ी सिनेमा की बहुप्रतिक्षित फिल्म “झन जाबे परदेश” 21 मार्च को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। यह फिल्म जीवन के उन सभी पहलुओं को दर्शाती है, जो हर किसी के जीवन से जुड़ी हैं। फिल्म में एक युवा के संघर्ष, उसकी मंजिल तक पहुंचने की कहानी और अपने प्यार को पाने के लिए किस हद तक वह गुजरता है, यह सब कुछ खूबसूरती से पेश किया गया है।

फिल्म के नायक अजय पटेल को दर्शक पहले भी खलनायक के रूप में देख चुके हैं और उन्हें पसंद भी किया गया है। फिल्म के निर्माता संतोष सम्राट तिवारी और बाबा देवांगन हैं। फिल्म की पटकथा और निर्देशन का कार्य रतन कुमार ने किया है।

फिल्म “झन जाबे परदेश” दर्शकों के बीच उत्सुकता का कारण बनी हुई है, क्योंकि इसके ट्रेलर ने सभी को खासा प्रभावित किया है। यह फिल्म एक दिलचस्प और प्रेरणादायक कहानी के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है।

21 मार्च का इंतजार करें और छत्तीसगढ़ी सिनेमा के इस अद्भुत अनुभव का हिस्सा बनें!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular