
रायपुर मार्च : मुस्लिम समाज का पवित्र रमजान माह शुरू हो चुका है और इस माह का सबसे बड़ा आयोजन शाही रोजा इफ्तार 16 मार्च, रविवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित होगा। इस इफ्तार में करीब दस हजार रोजेदार शामिल होंगे।
आयोजन के प्रमुख आयोजक और अध्यक्ष राहिल रउफी ने बताया कि शाही रोजा इफ्तार का यह 20वां संस्करण होगा, जिसमें पिछले 19 वर्षों से निरंतरता बनी हुई है। इस आयोजन में सभी राजनीतिक दलों के नेता, विभिन्न धर्मों और समाजों के प्रमुखों को आमंत्रित किया जा रहा है।
राष्ट्रीय हुसैनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नेहाल खान ने इस आयोजन के सफल संचालन के लिए 10 टीमें बनाई हैं, जिन्हें विभिन्न जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। इस बार के शाही रोजा इफ्तार में “नन्हे रोजेदार” को भी सम्मानित किया जाएगा, जो बच्चे पहली बार रोजा रख रहे हैं। इन बच्चों की सूची बनाने की जिम्मेदारी रोबीन मेमन, नूर भाई और ग़ुलामने मौला अली कमेटी को सौंपी गई है।
इस पवित्र आयोजन के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों को एक साथ लाने और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने की दिशा में यह आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।