
रायपुर। दिनांक 12 मार्च 2025 को रायपुर पुलिस ने थाना आमानाका के क्षेत्र में एक विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 1.66 करोड़ रुपये की अवैध धनराशि के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान इनोवा कार (नं. 23-BH-8886J) को रोका। कार में दो व्यक्ति सवार थे, जिनसे पूछताछ पर उन्होंने नागपुर जाने की बात बताई। हालांकि, उनकी बातों में शंका उत्पन्न हुई, जिसके बाद पुलिस ने वाहन की और अधिक जांच की। जांच में कार के पीछे के हिस्से में सीट के नीचे एक छिपा हुआ लॉकर पाया गया, जिसे खोलने पर 1.66 करोड़ रुपये की नगदी बरामद हुई।
मौजूद पैसों में 500 रुपये के 30,500 नोट, 200 रुपये के 6,661 नोट और 100 रुपये के 1,177 नोट शामिल थे।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर वे पैसों के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 106 बीएनएस के तहत कार्रवाई की और पैसों को जप्त कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं:
- श्रीकांत सिंह (उम्र 24 साल), निवासी जरेलिया, थाना नांहशील, जिला मथुरा, उत्तर प्रदेश
- विनोद कुशवाहा (उम्र 40 साल), निवासी सेवला सरांय, थाना सदर, जिला आगरा, उत्तर प्रदेश
पुलिस ने मामले की जांच जारी रखते हुए आरोपियों के अन्य कनेक्शनों की जांच भी शुरू कर दी है।
रायपुर पुलिस की विशेष वाहन चेकिंग अभियान जारी है, जिससे अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है।