
रायपुर छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के सितारों का होली मिलन समारोह “रंग सरोवर होली मिलन” कार्यक्रम में इस बार एक अलग ही रंग देखने को मिला। यह आयोजन खासकर छत्तीसगढ़ी फिल्मी परिवार के लिए आयोजित किया गया था, और इसमें सिर्फ फिल्मी सितारों द्वारा होली की खुशियाँ साझा की गईं। यह कार्यक्रम 11 मार्च को सहाय फिल्म सिटी एंड स्टूडियो में संध्या 4:00 बजे से शुरू हुआ और इसकी शुरुआत एक भव्य संगीत संध्या से हुई।
कार्यक्रम के दौरान, आरकेएम म्युजिकल ग्रुप ने अपने सदाबहार होली गीतों से मंच पर समा बांध दिया। उनके हर गीत के साथ, संगीत और धुनों का जादू श्रोताओं पर ऐसा असर हुआ कि हर कोई नाचने और झूमने को मजबूर हो गया। इस शानदार संगीतमय शाम में फिल्मी दुनिया के निर्माता, निर्देशक और कलाकारों ने गायक कलाकारों की प्रशंसा करते हुए उनके प्रदर्शन को सराहा।
आयोजन में शामिल सभी मेहमानों ने आरकेएम म्युजिकल द्वारा दी गई प्रस्तुति की भरपूर तारीफ की और उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की। साथ ही, इस आयोजन में उपस्थित हर कलाकार ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएँ दीं और इस अद्भुत संगीतमय माहौल में मिलकर होली का आनंद लिया।
“रंग सरोवर होली मिलन समारोह” हर साल की तरह इस बार भी छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के सितारों के बीच एक अनोखी मेल-मिलाप और होली की खुशियाँ लेकर आया।