
रायपुर: पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अटल नगर विवेक शुक्ला के निर्देशन में थाना गोबरा नवापारा क्षेत्र में कबाड़ियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर कर्ण कुमार उके के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में कई कबाड़ियों से चोरी का सामान बरामद किया गया।
बरामदगी की सूची:
- मोहम्मद साबिर (52 साल) – नवापारा से 165 किलोग्राम लोहे का सामान जप्त।
- वकील अहमद (50 साल) – सेकंड दमानी कॉलोनी नवापारा से 71 किलोग्राम लोहे का सरिया, खिड़की जाली, सेटिंग प्लेट।
- मोहम्मद रुस्तम (54 साल) – वार्ड नंबर 3 नवापारा से 150 किलोग्राम लोहे का टुकड़ा, पैनल गेट, लोहे का राड।
- अब्दुल गनी (35 साल) – ग्राम तारी वार्ड नंबर 20 बगदहिपारा नवापारा से 250 किलोग्राम लोहे का सरिया और प्लेट।
सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 35(1)(ड.) BNSS के तहत कार्रवाई की गई।
अभनपुर थाना में भी बड़ी कार्रवाई:
अभनपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु भापुसे अभिषेक चतुर्वेदी के नेतृत्व में 17 मार्च 2025 को कबाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में निजामी ट्रेडर्स के मालिक शाहिद अली (36 वर्ष) से चोरी के सामान की बरामदगी हुई। आरोपियों के पास से 5 क्विंटल 60 किलोग्राम चोरी का सामान और 14,000 रुपये की कीमत का सामान जप्त किया गया। इसके खिलाफ इस्तगासा क्रमांक 02/2025 और धारा 35(1)(e) BNSS, 303(2) BNS के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस की यह कार्रवाई कबाड़ी व्यापारियों के बीच पारदर्शिता लाने और चोरी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
धारा:
- धारा 35(1)(ड.) BNSS
- धारा 35(1)(e) BNSS, 303(2) BNS
सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और जांच जारी है।