
सूरजपुर। जिले में बिजली बिल बकाया वसूली को लेकर आम उपभोक्ता काफी परेशान हैं। आम उपभोक्ताओं का आरोप है कि बड़े बकाएदारों और सरकारी बकाएदारों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। छोटे उपभोक्ताओं पर बकाया बढ़ाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता बसन सोम ने बताया कि जिले में बिजली का बकाया 145 करोड़ रुपए है। जिसमें से 22 करोड़ रुपए सरकारी विभागों के हैं। जबकि 123 करोड़ रुपए औद्योगिक, वाणिज्यिक और अन्य आम उपभोक्ताओं के हैं।
70 विभागों में 22 करोड़ की राशि बकाया है
सरकारी विभागों में स्कूल शिक्षा विभाग पर 3 करोड़ 18 लाख 71 हजार 899 रुपए, पंचायतों के नल जल पर 1 करोड़ 77 लाख 16 हजार रुपए, स्वास्थ्य विभाग पर 92 लाख 26 हजार 809 रुपए, पुलिस विभाग पर 51 लाख 7 हजार 850 रुपए बकाया है। इस तरह कुल 70 विभागों पर 22 करोड़ की राशि बकाया है। छोटे आम उपभोक्ताओं को नोटिस देकर बिजली काटने का अभियान चलाया जा रहा है, जिससे आम उपभोक्ता काफी परेशान हैं।
छोटे उपभोक्ताओं पर बकाया बढ़ाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है विनोद गुप्ता ने कहा कि बड़े बकाएदारों और सरकारी बकाएदारों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। छोटे उपभोक्ताओं पर बकाया बढ़ाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है।