
रायपुर: थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत कचना में 16 मार्च 2025 को हुई हत्या और लूट की घटनाओं में शामिल कुल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना रात करीब 10 बजे हुई थी, जब आरोपी प्रीतम साहू और ओमप्रकाश यादव ने लूटपाट के उद्देश्य से एक दोपहिया वाहन सवार को रोक लिया और उनके मोबाइल फोन व वाहन की चाबी छीन ली। विरोध करने पर एक आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देशों पर आरोपियों की खोज शुरू की। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम ने मामले की तफ्तीश करते हुए आरोपियों प्रीतम साहू, ओमप्रकाश यादव, रोहित धीवर और शानू कुमार धीवर को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से घटना में उपयोग की गई दोपहिया वाहन और मोबाइल फोन बरामद किए गए।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी:
- प्रीतम साहू (32 वर्ष), निवासी पी.एम. आवास, सत्यम नगर, कचना
- ओमप्रकाश यादव उर्फ राजू (26 वर्ष), निवासी पी.एम. आवास, सत्यम नगर, कचना
- रोहित धीवर उर्फ डोकरा (24 वर्ष), निवासी मण्डलपारा, कचना
- शानू कुमार धीवर (18 वर्ष), निवासी लीला चौक, कचना
पुलिस ने आरोपी प्रीतम साहू और ओमप्रकाश यादव के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, और अन्य गंभीर आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, रोहित धीवर और शानू कुमार धीवर के खिलाफ लूट और हिंसा का मामला पंजीबद्ध किया गया है।
इस मामले में पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मी:
- निरीक्षक मनोज कुमार साहू, थाना प्रभारी खम्हारडीह
- प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट
- प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट
- आर. प्रमोद बेहरा, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट
- प्र.आर. देवेन्द्र ध्रुव, थाना खम्हारडीह
आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।