
रायपुर: थाना मंदिर हसौद क्षेत्र में चंदखुरी फार्म स्थित यादव भवन के पास लूट की घटना को अंजाम देने वाले 03 आरोपियों और विधि के साथ संघर्षरत 02 बालकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने प्रार्थी से मारपीट कर उसकी मोटर सायकल, नगदी रकम और मोबाइल फोन लूटे थे।
प्रकरण की शुरुआत 19 मार्च 2025 को हुई, जब प्रार्थी ईशु यादव ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह अपनी बजाज प्लेटिना मोटर सायकल से सिलयारी से मंदिर हसौद जा रहे थे, तभी चंदखुरी बस्ती हनुमान मंदिर के पास तीन अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से आए, जिन्होंने गाली-गलौच करते हुए प्रार्थी के साथ मारपीट की और उसे अपनी मोटरसाइकिल में बैठाकर चंदखुरी फार्म स्थित यादव भवन के पास ले जाकर लूटपाट की। आरोपियों ने उसकी मोटरसाइकिल, नगदी 3000 रुपये और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थाना मंदिर हसौद की संयुक्त टीम ने आरोपियों की पहचान के लिए कई प्रयास किए। इसके तहत टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और मुखबीर लगाकर सूचना संकलित की। इस दौरान, आरोपी प्रेम उर्फ अंगलेश्वर वर्मा की पहचान हुई, जो पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।
प्रेम उर्फ अंगलेश्वर वर्मा को गिरफ्तार किया गया, जिसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। इसके बाद योगेश साहू, सतीश यादव उर्फ सत्या और दो विधि के साथ संघर्षरत बालकों को भी गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के कब्जे से लूट की बजाज प्लेटिना मोटर सायकल, नगदी रकम 1800 रुपये और घटना में प्रयुक्त दो स्प्लेण्डर मोटर सायकल सहित कुल मशरूका की कीमत लगभग 1,50,000 रुपये जब्त की गई।
इस मामले में संलिप्त एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने हर संभव प्रयास शुरू कर दिए हैं।
गिरफ्तार आरोपी:
-
प्रेम उर्फ अंगलेश्वर वर्मा (18 वर्ष) निवासी कुंडा टेकारी, थाना मंदिर हसौद
-
योगेश साहू (20 वर्ष) निवासी टेकारी कुंडा, थाना मंदिर हसौद
-
सतीश यादव उर्फ सत्या (22 वर्ष) निवासी ग्राम जावा सकरी, थाना मंदिर हसौद
-
विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक
कार्यवाही में थाना प्रभारी मंदिर हसौद निरीक्षक अविनाश सिंह, एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय और अन्य पुलिस कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।