
रायपुर: शहीद हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड मौदहापारा के पार्षद शेख मुशीर ने वार्ड में पानी की गंभीर किल्लत और कई स्थानों पर नाली का गंदा पानी आने की समस्या को लेकर निगम प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिनों से जोन 2 को इन समस्याओं से अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
पार्षद शेख मुशीर ने कहा, “रमजान के इस पवित्र महीने में पूरे वार्ड में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है और गंदे पानी के कारण नागरिकों की तबियत भी खराब हो रही है। निगम प्रशासन की इस पर कोई ध्यान नहीं जा रहा है।” उन्होंने आगे कहा, “गर्मी के मौसम में जब पूरे शहर में पानी की किल्लत होती है, तो निगम प्रशासन नए-नए प्रयोग कर रहा है, जो पानी की आपूर्ति को और भी प्रभावित कर रहे हैं।”
शेख मुशीर ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिनों के भीतर इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वह व्हाइट हाउस के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। उन्होंने कहा, “जनता के हित में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए यदि समस्याओं का समाधान नहीं होता, तो मैं अपनी आवाज उठाने के लिए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का कदम उठाऊंगा।”
यह स्थिति मौदहापारा के नागरिकों के लिए चिंताजनक है, और अब यह देखना होगा कि निगम प्रशासन इस मुद्दे का समाधान किस प्रकार करता है।