
रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ राष्ट्रीय भावना से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रांतों के लोग अपने-अपने प्रदेश के निर्माण में योगदान देते हैं, और बिहार दिवस के माध्यम से इस परिकल्पना को साकार किया जा रहा है। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ सहित पूरे भारत में आयोजित किया जा रहा है, और यह आयोजन 30 मार्च तक चलता रहेगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार ने देश के प्रगति, उन्नति और विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, खासकर राष्ट्र सुरक्षा, लोक सेवा और पुलिस के क्षेत्र में बिहार के नागरिकों का योगदान अग्रणी रहा है। उन्होंने बिहार दिवस को केवल राज्य और नागरिकों को सम्मानित करने का कार्यक्रम न मानते हुए इसे प्रधानमंत्री मोदी की अनुकरणीय पहल बताया, जो प्रवासी नागरिकों को सम्मान देने के साथ-साथ देशभर में एकता के सूत्र को मजबूत करने का प्रयास है।
किरण सिंह देव ने आगे कहा कि बिहार की धरती ने कई महान माटीपुत्रों को जन्म दिया है, जिनमें भगवान गौतम बुद्ध का ब्रह्म ज्ञान प्राप्ति स्थल बिहार है और नालंदा विश्वविद्यालय, जो विश्व की सबसे बड़ी लाइब्रेरी थी, भी बिहार में स्थित है। बिहार के योगदान को लेकर उन्होंने समय की कमी के बावजूद सभी को बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
स्नेह मिलन कार्यक्रम के दौरान बिहार समाज के विभिन्न समाजों के प्रमुखों ने भी हिस्सा लिया और बिहार के योगदान को सराहा।