Friday, April 4, 2025
HomeRaipur policeCG NEWS : रायपुर में अपराधियों के बीच पिस्टल तानने की घटना,...

CG NEWS : रायपुर में अपराधियों के बीच पिस्टल तानने की घटना, इलाके में मची हलचल

रायपुर के नेहरू नगर इलाके में अपराधियों के बीच आपसी विवाद के चलते पिस्टल तानने की घटना सामने आई है। इस विवाद में बदमाश मुकेश बनिया पर दूसरे बदमाश ने पिस्टल तान दी, जिसके बाद मुकेश बनिया ने भी अपनी पिस्टल निकाल ली। सूत्रों के अनुसार, यह विवाद बीती रात कोतवाली थाना क्षेत्र में नशा कारोबार से जुड़ा हुआ था, जिसमें मुकेश बनिया के गुर्गों ने दूसरे बदमाश के साथ मारपीट भी की।

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, लेकिन कोतवाली थाना पुलिस को इस घटना की जानकारी एक दिन बाद मिली। पुलिस अधिकारियों से जब इस मामले में मीडिया ने जानकारी ली, तो उन्होंने आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। इससे यह सवाल उठता है कि पुलिस की कार्रवाई में इतनी देरी क्यों हो रही है और अपराधी खुलेआम हथियार लहराने में कैसे सक्षम हो रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने इस तरह की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है और पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, पुलिस की ओर से किसी भी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई है और मामले की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular