Tuesday, April 8, 2025
HomeRaipur policeथाना खरोरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम पिकरीडीह स्थित किराना दुकान में चोरी करने वाले...

थाना खरोरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम पिकरीडीह स्थित किराना दुकान में चोरी करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर: थाना खरोरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम पिकरीडीह स्थित एक किराना दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना 4 फरवरी 2025 की रात की है, जब प्रार्थी राम प्रवेश मिश्रा ने अपनी दुकान में ताला लगाकर घर चला गया था। अगले दिन 5 फरवरी को जब प्रार्थी को सूचना मिली कि उसकी दुकान का शटर टूटा हुआ है, तो वह वहां पहुंचा और पाया कि दुकान में रखा सिगरेट, गुटखा, बीडी, बिस्किट, मोबाईल का सामान, डी.वी.आर. और नगदी रकम चोरी हो गई है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना खरोरा में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना खरोरा पुलिस की संयुक्त टीम ने इस मामले की जांच शुरू की और आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।

इस दौरान आरोपियों की पहचान होने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी आरिफ उर्फ सोनू, अंकित विभार, प्रवीण मसीह उर्फ बाँबी और हिमांचल पुलस्त उर्फ सौरभ को गिरफ्तार किया गया, और उनके कब्जे से चोरी का सामान, जैसे गुटखा और सिगरेट, बरामद किया गया।

यह चारों आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम और विवरण इस प्रकार हैं:

  1. आरिफ उर्फ सोनू (पिता अजीम कुरैशी, उम्र 22 वर्ष) निवासी मठपुरैना त्रिमूर्ति मंदिर के पास, थाना टिकरापारा, जिला रायपुर।

  2. अंकित विभार (पिता श्याम विभार, उम्र 21 वर्ष) निवासी कचना पार्वती नगर रायपुर, थाना खम्हारडीह, जिला रायपुर।

  3. प्रवीण मसीह उर्फ बाँबी (पिता चन्द्रभान मसीह, उम्र 19 वर्ष) निवासी भाठागांव बी.एस.यु.पी. कॉलोनी, क्वाटर नंबर 01/14, थाना पुरानी बस्ती, जिला रायपुर।

  4. हिमांचल पुलस्त उर्फ सौरभ (पिता अशोक कुमार, उम्र 19 वर्ष) निवासी भाठागांव बी.एस.यु.पी. कॉलोनी, क्वाटर नंबर 04/13, थाना पुरानी बस्ती, जिला रायपुर।

गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular