
धमतरी। जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम पोटियाडीह कबीर आश्रम के पास हुई 20 लाख रुपये की लूट की घटना का पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पर्दाफाश कर दिया। इस लूट में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और घटना में इस्तेमाल की गई सामग्री समेत करीब 33.87 लाख रुपये जब्त किए गए।
लूट की घटना:
प्रार्थी पुरषोत्तम साहू ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने सेठ सागर गांधी के कहने पर 20 लाख रुपये लेकर धमतरी जा रहा था। जब वह अपने ड्राइवर और एक परिचित के साथ सेलेरियो कार (CG 08 AU 4942) से धमतरी के लिए रवाना हुआ, तो दोपहर 1:30 बजे पोटियाडीह के पास एक स्कॉर्पियो वाहन ने तेज रफ्तार में आकर उनकी कार को टक्कर मारी। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर पेड़ और बिजली के खंभे से टकरा गई। इस मौके पर स्कॉर्पियो में सवार तीन लोगों ने चेहरों पर स्कार्फ बांधकर बंदूकनुमा हथियार दिखाए और मारपीट करते हुए कार में रखा 20 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।
पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी:
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर धमतरी पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से पुलिस ने संदिग्ध स्कॉर्पियो वाहन की पहचान की और मुखबिर की सूचना पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में नेमचंद बघेल, ज्ञानचंद बंदे, प्रदीप बंदे, कृष्णा भारती और एक नाबालिग शामिल हैं।
लूट की साजिश:
पूछताछ में सामने आया कि मुख्य आरोपी नेमचंद बघेल पूर्व में सागर गांधी के लिए ड्राइवर का काम करता था और उसे उनके पैसों की आवाजाही की जानकारी थी। तीन महीने पहले उसने अपने साथी राजेश साहू के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी। 22 मार्च को जब उसे सागर गांधी के पैसों को ले जाने की जानकारी मिली, तो उसने अपनी टीम के साथ मिलकर स्कॉर्पियो से पीछा किया और लूट की घटना को अंजाम दिया।
जब्ती और गिरफ्तारी:
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 19.85 लाख रुपये नकद, लूट में प्रयुक्त स्कॉर्पियो (CG 08 AN 4716) और स्विफ्ट डिजायर (CG 08 AQ 7420) वाहन, एयरगन समेत कुल 33.87 लाख रुपये के सामान जब्त किए हैं। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जबकि विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।
यह कार्रवाई पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता साबित हुई है, जिसने त्वरित कार्रवाई से लूट की घटना को सुलझाया और आरोपी को गिरफ्तार किया।