
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने अपने परिवार के साथ हाल ही में केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से नई दिल्ली में सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने डॉ. मांडविया को उनके जीवन की उपलब्धियों पर आधारित एक स्वरचित कविता भेंट की और उन्हें उनके कार्यकाल के लिए बधाई दी।
भेंट के दौरान अमित चिमनानी ने केंद्रीय मंत्री से छत्तीसगढ़ आने का अनुरोध किया, जिस पर डॉ. मांडविया ने जल्द ही छत्तीसगढ़ प्रवास पर आने की बात कही। इस अवसर पर चिमनानी ने डॉ. मांडविया के कार्यकाल की सराहना की और कहा कि उनकी योजनाओं से न केवल देश, बल्कि खासकर छत्तीसगढ़ की जनता भी लाभान्वित हुई है।
अमित चिमनानी ने बताया कि डॉ. मांडविया के नेतृत्व में जनवरी 2025 में स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती के उपलक्ष्य में ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025’ का आयोजन किया गया था, जो युवाओं को नए समाधान पेश करने का एक अहम मंच साबित हुआ। उन्होंने कहा कि डॉ. मांडविया ने पिछले एक दशक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कई अहम दायित्वों का निर्वहन किया है।
केंद्रीय मंत्री डॉ. मांडविया को महिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में योगदान के लिए यूनीसेफ से विशेष सम्मान प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कोविड-19 के दौरान टीकाकरण अभियान की सफलतापूर्वक अगुवाई की और बिजनेस रिफॉर्मर श्रेणी में इकोनॉमिक टाइम्स अवार्ड्स 2022 से नवाजे गए। डॉ. मांडविया को इंडियन एक्सप्रेस ने 2022 और 2023 में 100 सबसे शक्तिशाली भारतीयों में शामिल किया है।
अमित चिमनानी ने यह भी बताया कि डॉ. मांडविया अपने पदयात्राओं के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने 2005 में विधायक रहते हुए 123 किलोमीटर, फिर 2007 में 127 किलोमीटर और 2019 में 150 किलोमीटर की पदयात्रा की। उनके नेतृत्व में, 5,100 से अधिक जन औषधि स्टोर स्थापित किए गए, जिनसे सस्ती दरों पर दवाएं उपलब्ध करवाई गईं। इसके साथ ही महिलाओं की मासिक धर्म स्वच्छता के लिए 10 करोड़ सैनिटरी पैड भी उपलब्ध कराए गए।
अमित चिमनानी ने केंद्रीय मंत्री की जीवन संगिनी गीता बेन से भी मुलाकात की और उनके परिवार के संघर्षों को जानने का अवसर प्राप्त किया।
केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया की इस यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ में और भी योजनाओं के कार्यान्वयन की संभावना जताई जा रही है, जो प्रदेश की जनता के लिए फायदेमंद साबित होंगी।