Friday, April 4, 2025
Homeखासखबरशहीद भगत सिंह जी की जयंती पर सिक्ख काउंसिल द्वारा देशभक्ति गीतों...

शहीद भगत सिंह जी की जयंती पर सिक्ख काउंसिल द्वारा देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम

रायपुर: राजधानी रायपुर में शहीद भगत सिंह जी की जयंती पर छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल और रायपुर नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भगत सिंह चौक में आयोजित हुआ, जहां शहीद-ए-आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ देशभक्ति गीतों की संध्या भी आयोजित की गई।

कार्यक्रम के दौरान रायपुर नगर निगम की महापौर मिनल चौबे, विधायक पुरंदर मिश्रा, सभापति सूर्यकांत राठौर, छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, सिक्ख संगठन के हरपाल सिंह भामरा, पार्षद अवतार बागल, महेंद्र खोडियार, राजेश गुप्ता, संजना हियाल, भूपेंद्र मक्कड़, गगनदीप हंसपाल सहित प्रमुख जन उपस्थित थे।

इस मौके पर शहीद भगत सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए माल्यार्पण किया गया, और बाद में देशभक्ति गीतों की संध्या का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध देशभक्ति गीत “पगड़ी संभाल जट्टा” से हुई, उसके बाद “मेरा रंग दे बसंती चोला”, “देश नू चल्लो देखो वीर जवानों” सहित अन्य कई देशभक्ति गीतों का शानदार प्रदर्शन किया गया।

छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से वीर शहीदों की याद को ताजा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। देशभक्ति गीतों के माध्यम से शहीदों के प्रति सम्मान और उनके योगदान को सबके सामने लाने की कोशिश की गई।

कार्यक्रम देर रात तक चला, और इसमें उपस्थित सभी लोगों ने शहीद भगत सिंह और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular