Friday, April 4, 2025
Homeमनोरंजनसलमान खान और लूलिआ वंतूर मुंबई के प्राइवेट टर्मिनल पर स्पॉट, छुट्टियां...

सलमान खान और लूलिआ वंतूर मुंबई के प्राइवेट टर्मिनल पर स्पॉट, छुट्टियां मनाने निकले

मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) अपनी आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) के ट्रेलर लॉन्च के बाद अब छुट्टियां मनाने के लिए निकले हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सलमान खान अपनी कथित गर्लफ्रेंड लूलिआ वंतूर (Iulia Vantur) के साथ मुंबई के प्राइवेट टर्मिनल पर स्पॉट किए गए। दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस बात को लेकर काफी उत्सुक हैं कि सलमान और लूलिआ कहां छुट्टियां मनाने जा रहे हैं।

सिकंदर ट्रेलर लॉन्च के बाद छुट्टियां मनाने निकले सलमान और लूलिआ

‘सिकंदर’ (Sikandar) फिल्म का ट्रेलर रविवार को रिलीज हुआ और इसके बाद ही सलमान खान छुट्टियों के लिए रवाना हो गए। मुंबई के प्राइवेट टर्मिनल पर सलमान खान ने नीले रंग की टी-शर्ट और काली जींस पहनी थी, वहीं लूलिआ वंतूर स्टाइलिश लुक में नजर आ रही थीं। पैपराजी के सामने सलमान ने हाथ उठाकर पोज भी दिया और दोनों का साथ में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

सलमान और लूलिआ के रिश्ते पर सवाल उठे

सलमान और लूलिआ के बीच के रिश्ते को लेकर फैंस में उत्सुकता बनी हुई है। इससे पहले भी दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सलमान खान वीडियो कॉल के दौरान लूलिआ वंतूर को पीछे से गले लगाते नजर आए थे। फैंस इसे दोनों के रिश्ते का संकेत मानते हैं और अब दोनों के साथ की तस्वीरों और वीडियो से कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच कुछ खास है।

सिकंदर की रिलीज डेट:

सलमान खान और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर फैंस में खासा उत्साह है। यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी, और इसके ट्रेलर को लेकर दर्शकों में अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular