
रायपुर। राजधानी रायपुर के शंकर नगर एक्सप्रेस-वे पर एक युवक की संदिग्ध लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही खम्हारडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, पहली नजर में यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, जिसमें शव को नाले में फेंकने की आशंका जताई जा रही है।
मृतक की पहचान और बाइक बरामद
पुलिस ने घटनास्थल से एक यामाहा मोटरसाइकिल (CG 04 PF 5676) बरामद की है, जिससे मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय मेघराज के रूप में हुई, जो चंपारण का निवासी था। पहचान आधार कार्ड से की गई है।
FSL और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने FSL (फॉरेंसिक टीम) और डॉग स्क्वायड को भी जांच में शामिल किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मृतक की किसी से रंजिश थी या फिर यह लूटपाट का मामला हो सकता है।
पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से मिली बाइक और अन्य साक्ष्यों की छानबीन की जा रही है, ताकि मृतक के साथ किसी प्रकार की वारदात के पीछे का सच सामने आ सके। इस सनसनीखेज मामले में जांच के बाद जल्द ही और जानकारी मिलने की संभावना जताई जा रही है।
इस बीच पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इलाके में ऐसे मामलों को लेकर और गहनता से जांच की जा रही है और किसी भी परिस्थिति में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।