Friday, April 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़ईद से पहले देशभर के मुसलमानों को ‘सौगात-ए-मोदी’ किट बांटेगी बीजेपी

ईद से पहले देशभर के मुसलमानों को ‘सौगात-ए-मोदी’ किट बांटेगी बीजेपी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इस बार ईद के मौके पर गरीब मुस्लिम परिवारों को ‘सौगात-ए-मोदी’ किट बांट रही है, जिससे पार्टी अपनी पहुंच मुसलमानों तक बढ़ाने का प्रयास कर रही है। इस किट में कपड़े, खाने-पीने का सामान और अन्य जरूरी सामग्री शामिल है। मंगलवार को दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यह किट बांटी।

बीजेपी ने इस किट को ‘सौगात-ए-मोदी’ का नाम दिया है, और इसे ईद के मौके पर मुसलमानों तक पहुंचाने का उद्देश्य रखा गया है। दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता यासिर जिलानी ने बताया, “हमने आज दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में ये किट बांटी हैं। बीजेपी ईद से पहले देश के विभिन्न राज्यों और शहरों में यह किट बांट रही है।”

यासिर जिलानी के अनुसार, बीजेपी ने देशभर में 32 हजार कार्यकर्ताओं की पहचान की है, जिन्हें 100-100 गरीब परिवारों की पहचान कर उन तक यह किट पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया है। उनका कहना है, “हम ईद से पहले देशभर के 32 लाख गरीब मुस्लिम परिवारों तक यह किट पहुंचाना चाहते हैं।”

बीजेपी के प्रवक्ता यासिर जिलानी ने कहा, “दूसरी पार्टियाँ इफ्तार पार्टियाँ आयोजित करके मुसलमानों को धोखा देती हैं, जबकि हम ईद के मौके पर लोगों को यह किट दे रहे हैं ताकि वे अपना त्योहार खुशी से मना सकें।” उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चे ने यह अभियान शुरू किया है और इसके तहत जैन, पारसी और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के त्योहारों पर भी इस तरह की किट बांटी जाएंगी।

इस पहल के माध्यम से बीजेपी अपनी राजनीतिक पहुंच को समाज के विभिन्न वर्गों तक बढ़ाने की कोशिश कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular