
रायपुर। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को जुआ एवं सट्टा पर पूर्णरूपेण अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया था। इसके तहत जुआ, सट्टा और ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वालों की पतासाजी और कार्यवाही की जा रही है।
इसी संदर्भ में, 25 मार्च 2025 को थाना खमतराई क्षेत्र में शिवानंद नगर झंडा चौक के पास एक व्यक्ति के द्वारा मोबाइल फोन के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित करने की सूचना मुखबीर से प्राप्त हुई। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना खमतराई पुलिस की टीम ने उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति की पहचान की और उसे गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नवीन सोनवानी पिता रमेश सोनवानी, उम्र 23 वर्ष, निवासी सोनिया नगर सामुदायिक भवन के पास खमतराई, रायपुर बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के पास रखे मोबाइल फोन की जांच करने पर पता चला कि वह गुजरात और पंजाब लीग के क्रिकेट मैचों पर अधिक रन बनाने और बॉलर के विकेट लेने जैसे दांव पर सट्टा खेला रहा था। आरोपी के कब्जे से 01 ओप्पो मोबाइल फोन और नगदी 25,000 रुपये बरामद किए गए।
इसके बाद आरोपी के खिलाफ थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 304/2025 धारा छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया और उसके खिलाफ कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपी:
-
नाम: नवीन सोनवानी
-
पिता का नाम: रमेश सोनवानी
-
उम्र: 23 वर्ष
-
पता: सोनिया नगर सामुदायिक भवन के पास, खमतराई, रायपुर
यह कार्रवाई पुलिस द्वारा सट्टा और जुए पर पूर्ण अंकुश लगाने के प्रयासों के तहत की गई है, ताकि शहर और राज्य में इस तरह के अपराधों को रोका जा सके।