
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के आवास पर बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने छापेमारी की। यह छापेमारी कथित 6,000 करोड़ रुपये के महादेव एप घोटाले के सिलसिले में की जा रही है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी बघेल के आवास पर छापेमारी की थी।
सीबीआई की टीम ने रायपुर और भिलाई में भूपेश बघेल के आवास के अलावा एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और उनके करीबी सहयोगी के घरों पर भी दबिश दी। सीबीआई की टीम बघेल के रायपुर स्थित पदुमनगर आवास पर जांच कर रही है। इसके साथ ही भिलाई नगर के विधायक देवेन्द्र यादव के घर और आईपीएस अधिकारी अभिषेक पल्लव के ठिकाने पर भी छापेमारी की गई है। जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने दुर्ग जिले में 16 स्थानों पर भी दबिश दी, जिनमें पूर्व डीजी आनंद छाबड़ा, आईपीएस प्रशांत अग्रवाल और आईपीएस अभिषेक महेश्वरी के घर शामिल हैं।
सीबीआई की इस कार्रवाई में राजधानी रायपुर में पुलिस महानिरीक्षक शेख आरिफ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव और अन्य पुलिस अधिकारियों के घरों पर भी छापे मारे जा रहे हैं। इसके अलावा महादेव एप सट्टा घोटाले के आरोप में गिरफ्तार आरक्षक भीम यादव, सहदेव यादव और अर्जुन यादव के घरों पर भी सीबीआई की छापेमारी जारी है।
भूपेश बघेल ने कहा – ‘अब सीबीआई आई है’
सीबीआई की छापेमारी के बाद भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “अब सीबीआई आई है। आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित ‘ड्राफ्टिंग कमेटी’ की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। इससे पहले सीबीआई रायपुर और भिलाई स्थित मेरे घर पर पहुंच चुकी है।”
कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला का बयान
कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, “भा.ज.पा. बौखला गई है क्योंकि वह राजनीतिक रूप से मुकाबला नहीं कर पा रही है। पहले ईडी को भेजा था और अब सीबीआई को भेजा है। भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम था, जिसमें खलल डालने के लिए भाजपा ने आज उनके आवास पर सीबीआई भेजी है।”
इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी भूपेश बघेल के निवास पहुंचे और पार्टी नेताओं ने सीबीआई की कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया।