Friday, April 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़आ जी ले जरा-रेट्रो थीम पे रोमांचक पार्टी: पुराने दौर की यादों...

आ जी ले जरा-रेट्रो थीम पे रोमांचक पार्टी: पुराने दौर की यादों में खो जाने का मौका!

महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज, समता कॉलोनी रायपुर द्वारा शिक्षकों के लिए आयोजित ‘‘आ जी ले जरा-रेट्रो’’ थीम पार्टी का आयोजन रायपुर स्थित ‘‘मधुबन फार्म हाऊस’’ में किया गया, जिसमें सभी शिक्षकों ने 1960 से 1990 के दशक की रेट्रो शैली में पोशाकें पहनकर इस शानदार पार्टी का आनंद लिया। इस पार्टी में जीनत अमान, परवीन बॉबी, राखी गुलजारी, मुमताज अस्करी, सिमी गरेवाल, राजेश खन्ना, धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, जितेंद्र जैसे लोकप्रिय अभिनेता और अभिनेत्री के शानदार आउटफिट्स में शिक्षक नजर आए। रेट्रो युग से प्रेरित होकर शिक्षकों ने सिग्नेचर आउटफिट्स के रूप में प्रिंटेड कपड़े और हाई पफ हेयरस्टाइल्स को अपनाया, जो उन्हें बेहद आकर्षक बना रहे थे।

इस कार्यक्रम की शोभा चार चांद लगाने के लिए कॉलेज के चेयरमेन आदरणीय राजेश अग्रवाल और पूर्व चेयरमेन आदरणीय रमेश अग्रवाल की उपस्थिति ने पार्टी में अतिरिक्त रंग भर दिया। समस्त शिक्षकगण को ‘‘मधुबन फार्म हाऊस’’ में तिलक और डोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया, जिसे सभी ने मंत्रमुग्ध होकर आनंद लिया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एम.एस. मिश्रा और एडमिनिस्ट्रेटर शिवांगी मिश्रा ने भी भाग लिया और सभी शिक्षकों के साथ पूरे कार्यक्रम का भरपूर मजा लिया।

कार्यक्रम में विभिन्न खेलों, प्रतियोगिताओं, नृत्य, गाने, मिमिक्री और रैम्प वॉक जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इन कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सुंदर गिफ्ट्स और पुरस्कारों से नवाजा गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रचनात्मकता को बढ़ावा देना, टीम भावना को प्रोत्साहित करना और सांस्कृतिक विविधता का जश्न मनाना था।

इस यादगार पल को सभी ने तस्वीरों के जरिए संजोकर रखा, और कार्यक्रम ने सभी के दिलों में विशेष स्थान बना लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular