Friday, April 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़कैट ने मुख्यमंत्री, वित्तमंत्री और आयुक्त जीएसटी को ई-वे बिल छूट में...

कैट ने मुख्यमंत्री, वित्तमंत्री और आयुक्त जीएसटी को ई-वे बिल छूट में वृद्धि पर आभार व्यक्त किया

रायपुर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय जी, वित्तमंत्री माननीय ओ.पी. चौधरी जी और आयुक्त, राज्य जीएसटी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा जी को ई-वे बिल छूट को 50,000 रूपये से बढ़ाकर 1,00,000 रूपये तक किये जाने पर आभार व्यक्त किया है।

कैट के चेयरमैन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन और कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैट ने इस निर्णय का स्वागत किया और इसे व्यापारी समुदाय के लिए एक सकारात्मक कदम बताया है।

प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने कहा कि कैट ने मुख्यमंत्री, वित्तमंत्री और आयुक्त जीएसटी का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने राज्य बजट 2025 में ई-वे बिल छूट को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1,00,000 रुपये तक (कुछ उत्पादों को छोड़कर) किया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस निर्णय की अधिसूचना आज जारी की गई है।

कैट ने इस छूट के फैसले को व्यापारियों को राहत देने वाला और व्यापार को सुगम बनाने वाला कदम बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री का धन्यवाद किया और कहा कि यह निर्णय राज्य के व्यापारियों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular