Friday, April 4, 2025
HomeरायपुरRaipur News : कचना में रोड निर्माण का भूमि पूजन, वर्षों पुरानी...

Raipur News : कचना में रोड निर्माण का भूमि पूजन, वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई

रायपुर। रायपुर के पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 9 के पत्रकार कॉलोनी, कचना में वर्षों पुरानी सड़क निर्माण की मांग पूरी हो गई है। आज वार्ड पार्षद गोपेश साहू द्वारा रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधिवत रूप से संपन्न किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे और उन्होंने इस पहल का स्वागत किया।

स्थानीय निवासियों को मिली राहत

पत्रकार कॉलोनी के निवासी लंबे समय से जर्जर सड़कों की समस्या से जूझ रहे थे, जो उनके लिए रोजमर्रा की जिंदगी में बड़ी असुविधा का कारण बन गई थी। चुनाव के दौरान, पार्षद गोपेश साहू ने जनता से वादा किया था कि वह क्षेत्र में सबसे पहले सड़क निर्माण कराएंगे। आज अपने इस वचन को निभाते हुए, पार्षद साहू ने प्राथमिकता के आधार पर इस कार्य की शुरुआत करवाई, जिससे स्थानीय निवासियों में खुशी का माहौल है।

पार्षद गोपेश साहू ने दी बधाई

भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान वार्ड पार्षद गोपेश साहू ने कहा, “जनता की सेवा मेरा प्रथम कर्तव्य है। क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराना मेरी प्राथमिकता है और आगे भी मैं इसी तरह वार्डवासियों की सेवा करता रहूंगा।” उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे इस कार्य में सहयोग करें ताकि जल्द से जल्द यह सड़क निर्माण कार्य पूरा हो सके।

स्थानीय निवासियों का आभार

इस मौके पर वार्ड के गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी भी उपस्थित थे। क्षेत्रवासियों ने पार्षद गोपेश साहू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क निर्माण से उन्हें अब यात्रा में राहत मिलेगी और उनकी समस्याएं कम होंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular