
दिनांक 29 मार्च 2025 को रायपुर पुलिस को एक वीडियो प्राप्त हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति अवैध रूप से हाथ में पिस्टल पकड़े हुए उसे कॉक कर रहा था। वीडियो को गंभीरता से लेते हुए रायपुर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश पर सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल ने उक्त वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान की।
विडियो में दिखाई दे रहे व्यक्ति की पहचान पंडरी रायपुर निवासी कुलेश्वर फरिकार उर्फ स्टील के रूप में हुई। पुलिस टीम ने तत्परता से उसकी तलाश की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में, कुलेश्वर फरिकार उर्फ स्टील ने बताया कि वीडियो को उसने खरियार रोड, उड़ीसा में बनवाया था। इसके बाद, आरोपी के खिलाफ पंडरी थाना में वैधानिक कार्यवाही की गई और पिस्टल के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
कुलेश्वर फरिकार उर्फ स्टील की पहचान एक अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति के रूप में हुई है। उसकी उम्र 24 वर्ष है और वह दलदलसिवनी रोड, सुमित बाजार के सामने का निवासी है। वह पहले भी कई अपराधिक गतिविधियों में शामिल रह चुका है। उसके खिलाफ अवैध शराब तस्करी और मारपीट के कुल चार मामले दर्ज हैं, और वह पहले भी पंडरी थाना से जेल जा चुका है।
पुलिस इस मामले में आरोपी से पिस्टल के संबंध में विस्तृत जानकारी लेने की प्रक्रिया में है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।