
रायपुर। आज बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में छत्तीसगढ़ शासन के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने सड़क सुरक्षा और केंद्रीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
मंत्री नेताम ने जिले के मुख्य मार्गों की स्थिति की समीक्षा करते हुए खराब सड़कों की मरम्मत जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों की हालत ठीक नहीं होने से आमजन को परेशानी होती है, इसलिए जहां सड़कें ज्यादा खराब हो गई हैं, वहां तुरंत मरम्मत का काम शुरू किया जाए। साथ ही, राष्ट्रीय राजमार्ग-343 के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के लिए भी आवश्यक कदम उठाने को कहा। मंत्री ने सड़क निर्माण में हो रही पेड़ की कटाई के काम में अधिक मानव संसाधन लगाने की बात की, ताकि कार्य जल्दी पूरा किया जा सके।
इसके साथ ही, मंत्री ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सीट बेल्ट और हेलमेट के उपयोग को अनिवार्य बनाने की भी बात की।
केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा:
बैठक में केंद्रीय योजनाओं जैसे मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) आदि की गहन समीक्षा की गई। नेताम ने इन योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए और योजनाओं के प्रभावी प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में इनका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके।
सांसद चिंतामणि महाराज ने दिया क्षेत्रीय बोली के प्रचार का सुझाव:
बैठक में सांसद चिंतामणि महाराज ने क्षेत्रीय बोली के प्रयोग पर जोर देते हुए अधिकारियों से आग्रह किया कि वे क्षेत्रीय भाषा का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें और योजनाओं का सही तरीके से प्रचार करें ताकि गांव के लोग इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।
खनिज न्यास संस्थान के कार्यों की समीक्षा:
खनिज न्यास संस्थान के तहत हो रहे निर्माण कार्यों की प्रगति पर भी चर्चा हुई। नेताम ने इस वित्तीय वर्ष के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए और पिछली स्वीकृत योजनाओं की जानकारी ली। जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर ने डीएमएफ के कार्यों, पेयजल आपूर्ति, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला और बाल विकास, कौशल विकास, स्वच्छता आदि महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी दी और बताया कि इन कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
इस बैठक में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, विधायक सामरी उद्देश्वरी पैंकरा, विधायक प्रतापपुर शकुंतला पोर्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरामुनी निकुंज, कलेक्टर राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल और अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।
कृषि मंत्री ने जनता की भलाई के लिए सुधारात्मक कदम उठाने का किया संकल्प
कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने अधिकारियों से आगामी कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कदम उठाने को कहा और साथ ही क्षेत्र की जनता के विकास के लिए निरंतर प्रयास करने की बात की।