Thursday, April 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़करणी सेना एवं खारुन गंगा महाआरती महादेव घाट जन सेवा ने थाने...

करणी सेना एवं खारुन गंगा महाआरती महादेव घाट जन सेवा ने थाने में दी आवेदन

रायपुर। माँ खारुन गंगा महाआरती महादेव घाट जन सेवा समिति एवं करणी सेना के तत्वावधान में विगत तीन वर्षों से माँ खारुन गंगा महाआरती एवं हटकेश्वर महादेव की पूजा विधिवत रूप से आयोजित की जा रही है। यह धार्मिक आयोजन श्रद्धालुओं की आस्था और धार्मिक परंपराओं के संरक्षण के उद्देश्य से किया जाता है, लेकिन हाल ही में इस आयोजन को कुछ असामाजिक तत्वों ने बाधित करने का प्रयास किया है।

दिनांक 30 मार्च 2025 की रात गंगा आरती घाट पर लगे बैनर और पोस्टरों को उपद्रवियों द्वारा फाड़ दिया गया, जिससे समिति और श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएँ आहत हुईं। इसके साथ ही, समिति के सदस्यों और पूजा संपन्न कराने वाले ब्राह्मणों को धमकी दी गई कि यदि आरती जारी रही, तो उन्हें भी इसी प्रकार प्रताड़ित किया जाएगा।

यह घटना न केवल धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन है, बल्कि समाज में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का भी प्रयास है। समिति ने प्रशासन से इस घटना की निष्पक्ष जांच की अपील की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। साथ ही, धार्मिक आयोजन को सुचारू रूप से संचालित करने और समिति के सदस्यों एवं ब्राह्मणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु प्रशासन से आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया गया है।

समिति ने स्पष्ट किया है कि माँ खारुन गंगा महाआरती और हटकेश्वर महादेव की पूजा हमारी आस्था और परंपराओं से जुड़ी हुई है, और इसे किसी भी परिस्थिति में बाधित नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही, समिति ने समस्त धर्मप्रेमी जनता से इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग देने की अपील की है और शांति तथा धार्मिक सौहार्द बनाए रखने में प्रशासन का समर्थन करने का आग्रह किया है।

माँ खारुन गंगा महाआरती महादेव घाट जन सेवा समिति करणी सेना, रायपुर, छत्तीसगढ़

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular