
रायपुर। आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा संचालित करते हुए 03 सटोरियों को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने कुकुरबेडा इलाके में एक मकान में छापा मारकर आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि कुकुरबेडा महिमा मंदिर परिसर के पास स्थित एक मकान में कुछ लोग आई.पी.एल. मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा चला रहे हैं। इस सूचना के आधार पर, पुलिस ने रेड कार्रवाई की और मौके से 03 सटोरियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार सटोरियों के नाम:
-
राजेश सेन उर्फ राजेश कुमार (39 वर्ष), कुकुरबेडा, महिमा मंदिर परिसर के पास, थाना सरस्वती नगर रायपुर।
-
शिवचरण सेन उर्फ लालू (28 वर्ष), शिवानंद नगर, तालाब के पास, थाना खमतराई रायपुर।
-
ओंकार सेन उर्फ ओम (28 वर्ष), कचना हाउसिंग बोर्ड कालोनी, ब्लॉक नं-16, थाना खम्हारडीह रायपुर।
रेड कार्यवाही के दौरान, पुलिस ने पाया कि सटोरियों द्वारा अलग-अलग कंपनियों के 16 मोबाइल फोन के सेट-अप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा था। इसके साथ ही, सटोरियों द्वारा सट्टे के पैसों का हिसाब किताब भी कागज पर लिखा जा रहा था।
जप्त की गई सामग्री:
-
16 एंड्रॉयड और की-पेड मोबाइल फोन
-
02 पेन
-
सट्टे के पैसों का हिसाब-किताब
कानूनी कार्यवाही:
आरोपियों के खिलाफ थाना सरस्वती नगर में धारा 4(क) जुआ एक्ट और छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6, 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है।
पुलिस टीम की भूमिका:
इस सफल कार्रवाई में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि अतुलेश राय, और अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसके अतिरिक्त, थाना सरस्वती नगर से उपनिरीक्षक लोकेश्वर प्रसाद सदावर्ती की भी सक्रिय भागीदारी रही।
सट्टा और जुआ पर अंकुश
रायपुर पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा जुआ और सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए यह कार्रवाई की गई है। पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने जुआ और सट्टा संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे, और इसी कड़ी में यह रेड की गई।
रायपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के जुए या सट्टे से दूर रहें, क्योंकि यह कानून के खिलाफ है और इसके लिए कड़ी सजा का प्रावधान है।