
रायपुर। राजधानी रायपुर में भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा बुधवार को वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का स्वागत बड़े धूमधाम से किया गया। नगर घड़ी चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटी। कार्यक्रम के दौरान “न दूरी है, न खाई है – मोदी हमारा भाई है” के गगनभेदी नारे भी लगाए गए।
वक्फ संशोधन बिल का समर्थन
भा.ज.पा. अल्पसंख्यक मोर्चा के नेताओं ने वक्फ संशोधन बिल को गरीब मुस्लिमों के हित में उठाया गया ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस विधेयक से वक्फ संपत्तियों में घोटालों पर कड़ी रोक लगेगी और जो अवैध कब्जाधारी अरबों की वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण किए बैठे थे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
मुख्य बिंदु
-
इस विधेयक में कलेक्टर को शामिल किया गया है ताकि राजस्व मामलों के निपटारे में तेजी आए और वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे को हटाया जा सके।
-
अतिक्रमण हटने से वक्फ संपत्तियों का सही इस्तेमाल होगा, जिससे अल्पसंख्यकों के शैक्षिक, सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए स्कूल और अस्पताल जैसी सुविधाएं बन सकेंगी।
-
इससे वक्फ संपत्तियों से सरकारी खजाने में 12,000 करोड़ रुपये की आवक होगी, जो वर्तमान में सिर्फ 162 करोड़ रुपये है।
-
वक्फ बोर्ड में पहली बार दो महिला सदस्यों की नियुक्ति का प्रावधान किया गया है, जो नारी सशक्तीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
-
वक्फ संपत्तियों का डिजिटलाइजेशन किया जाएगा और बोर्ड में मुख्य कार्यपालन अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी।
-
इसके अलावा, वक्फ संपत्तियों का प्रतिवर्ष ऑडिट भी किया जाएगा ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित हो।
कार्यक्रम में शामिल लोग
इस कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मखमूर इकबाल खान, प्रदेश प्रवक्ता तौकीर रजा, प्रदेश उपाध्यक्ष असगर अली, रजिया खान, शेख निजाम, गुलाम गौस खान, आरिफ नियाजी, इजराइल खान सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद थे।
भा.ज.पा. अल्पसंख्यक मोर्चा ने वक्फ संशोधन विधेयक को ऐतिहासिक कदम बताते हुए इसे मुस्लिम समुदाय के विकास के लिए एक बड़ा कदम करार दिया और इस बिल की सफलता की कामना की।