
रायपुर। (छत्तीसगढ़) कुम्हारी टोल प्लाजा पर चल रही अवैध वसूली को लेकर कांग्रेस ने तीखा हमला किया है। आज शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेसजन एनएचएआई के दफ्तर पहुंचे और प्रोजेक्ट डायरेक्टर दिग्वीजय सिंह से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कुम्हारी टोल प्लाजा की समयावधि खत्म होने के बावजूद वहां चल रही टोल वसूली को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) सरकार पर निशाना साधा।
विकास उपाध्याय का आरोप:
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि कुम्हारी टोल प्लाजा को भाजपा सरकार का संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते यहां अवैध वसूली का कार्य जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 19 मार्च 2021 को संसद में बयान दिया था कि जल्द ही देशभर में टोल नाके बंद कर दिए जाएंगे, और वाहनों पर जीपीएस के माध्यम से टैक्स लिया जाएगा। इसके बावजूद कुम्हारी टोल प्लाजा अभी भी चालू है।
झूठे ऐलान का मामला:
विकास उपाध्याय ने यह भी बताया कि पांच महीने पहले सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कुम्हारी टोल प्लाजा बंद होने का झूठा ऐलान किया था। इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 18 दिसंबर 2024 को कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद कराने की बात कही थी, लेकिन यह वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ।
एनएचएआई द्वारा लागू योजनाओं की विफलता:
विकास उपाध्याय ने कहा कि एनएचएआई ने एक योजना लागू करने की बात की थी जिसमें सालभर के लिए 3000 रुपये और 15 साल के लिए 30,000 रुपये जमा कर कार्ड जारी करने का प्रस्ताव था। लेकिन वास्तविकता यह है कि यह योजना लागू नहीं हुई और स्थानीय लोगों को भी टोल टैक्स का भुगतान करना पड़ रहा है।
टोल दरों में वृद्धि पर कड़ी प्रतिक्रिया:
1 अप्रैल से टोल दरों में वृद्धि पर भी कांग्रेस ने सरकार को आड़े हाथों लिया। अब कुम्हारी टोल प्लाजा पर कार, जीप, वैन के लिए जाने की दर 25 रुपये से बढ़कर 40 रुपये हो गई है, जबकि अन्य वाहनों के लिए दरें और भी अधिक बढ़ाई गई हैं।
आंदोलन की चेतावनी:
विकास उपाध्याय ने चेतावनी दी कि यदि भाजपा सरकार कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद करने का निर्णय नहीं लेती है तो कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ की जनता के साथ मिलकर इस टोल प्लाजा को बंद कराने के लिए चरणबद्ध आंदोलन करेगी और सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेगी।
आज के इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं के साथ पार्षद संदीप साहू, मनीराम साहू, सत्यनारायण नायक, राकेश धोतरे, बबीता नत्थानी और कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।