
रायपुर। आज कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे से सौजन्य मुलाकात की। इस मुलाकात का उद्देश्य रायपुर के पारंपरिक बाजारों के पुनरुद्धार और व्यापारिक विकास के लिए आवश्यक सुझाव प्रस्तुत करना था।
कैट के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी के नेतृत्व में, कैट के अन्य पदाधिकारियों – चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन और कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने महापौर से मिलकर बाजारों के सुधार के लिए विस्तृत सुझाव दिए।
सुझावों की प्रमुख बातें:
-
पारंपरिक बाजारों में पक्की सड़कों और सुदृढ़ जल निकासी प्रणाली का निर्माण।
-
यातायात और पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करना।
-
अग्निशमन की समुचित व्यवस्था, विशेषकर जहां दमकल वाहन प्रवेश नहीं कर सकते।
-
बाजारों में सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे की स्थापना।
-
बिजली की तारों को भूमिगत करना और पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करना।
-
स्वच्छता व्यवस्था को नियमित और प्रभावी बनाना।
-
बच्चों के लिए खेल मैदान और आम नागरिकों के लिए उद्यान की स्थापना।
-
व्यवस्थित रिटेल बाजारों की स्थापना और सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण।
-
ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना और अनुपयोगी सरकारी परिसंपत्तियों का पुनः उपयोग।
मीनल चौबे ने कैट द्वारा प्रस्तुत इन सुझावों पर ध्यानपूर्वक विचार किया और रायपुर के पारंपरिक बाजारों के पुनरुद्धार के लिए सकारात्मक आश्वासन दिया।
कैट और युवा टीम के पदाधिकारी इस मुलाकात में प्रमुख रूप से शामिल हुए, जिनमें महेश जेठानी, महेश खिलोसिया, जयराम कुकरेजा, नागेन्द्र कुमार तिवारी, मोहन वर्ल्यानी, अमित गुप्ता, बी.एस. परिहार सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित थे।