
रायपुर। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने केंद्र सरकार से सनातन बोर्ड गठित करने की मांग की है। उनका कहना है कि वक्फ बोर्ड की तर्ज पर सनातन बोर्ड का गठन होने से देश और प्रदेश में मठ मंदिरों की जमीन पर हो रहे कब्जों पर रोक लगाई जा सकेगी, और किसी भी धार्मिक स्थल पर अवैध कब्जे की स्थिति को नियंत्रित किया जा सकेगा।
डॉ. सलीम राज ने कहा कि वह इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखेंगे। उनका मानना है कि जैसे वक्फ बिल से मुस्लिम समुदाय को फायदा हुआ है, वैसे ही सनातन बोर्ड का गठन भी हिंदू समुदाय के लिए महत्वपूर्ण होगा।
उन्होंने कहा, “सनातन बोर्ड का गठन करने से गरीब हिंदू भाइयों को भी लाभ होगा, खासकर उन बच्चों को जो आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते। इसके अलावा, धार्मिक विभागों की बढ़ती जिम्मेदारियों को देखते हुए, इस बोर्ड के गठन से मठों और मंदिरों का रख-रखाव सुनिश्चित किया जा सकेगा।”
सलीम राज ने यह भी कहा कि सनातन बोर्ड के गठन से समुचित व्यवस्था हो सकेगी और मठों-मंदिरों की जमीनों पर कब्जा करने की घटनाओं को रोका जा सकेगा।
उनकी इस मांग ने एक नई चर्चा को जन्म दिया है, जिसमें धार्मिक स्थलों के संरक्षण और उनकी संपत्ति के प्रबंधन के लिए नए प्रयासों की आवश्यकता महसूस हो रही है।