Saturday, April 5, 2025
Homeक्राइमबलरामपुर : सीमांकन के लिए घूस लेते हुए पटवारी गिरफ्तार

बलरामपुर : सीमांकन के लिए घूस लेते हुए पटवारी गिरफ्तार

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने सीमांकन के लिए रिश्वत मांगने वाले पटवारी हेमंत कुजूर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। परसडीहा जनपद पंचायत वाड्रफनगर के निवासी राजेश पटेल ने अपनी भूमि के सीमांकन के लिए पटवारी हेमंत कुजूर से संपर्क किया था, जिसके बदले पटवारी ने दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।

राजेश पटेल ने दो हजार रुपये तत्काल पटवारी को दिए और शेष आठ हजार रुपये काम होने के बाद देने की बात कही। हालांकि, पटवारी बार-बार आठ हजार रुपये की मांग कर रहा था, जिससे परेशान होकर राजेश ने इसकी शिकायत एसीबी से की।

एसीबी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए योजनाबद्ध तरीके से आठ हजार रुपये का नकद पैसा राजेश से प्राप्त किया और जैसे ही राजेश ने यह रुपये पटवारी को दिए, एसीबी की टीम ने पटवारी हेमंत कुजूर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों में एक और महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है, जो यह दर्शाता है कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार को रोकने के लिए लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular