
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) शंकर नगर मंडल की अति आवश्यक बैठक हाल ही में महाराष्ट्र मंडल में आयोजित की गई, जिसमें आगामी भाजपा स्थापना दिवस (6 अप्रैल से 14 अप्रैल) के दौरान विभिन्न आयोजनों की रूपरेखा तैयार की गई। यह बैठक खासतौर पर भाजपा के सेवा पखवाड़े के रूप में मनाए जाने वाले स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की योजना के लिए रखी गई थी।
बैठक में तय किया गया कि सेवा पखवाड़े के दौरान महापुरुषों की प्रतिमाओं की स्वच्छता, मंदिरों की स्वच्छता, वरिष्ठ जनों का सम्मान और कार्यक्रम के अंत में बाबा भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा की स्वच्छता एवं माल्यार्पण जैसे प्रमुख कार्य किए जाएंगे।
इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री किशोर महानंद, मंडल अध्यक्ष राम प्रजापति, मंडल महामंत्री हरिवंश वर्मा, और कई अन्य प्रमुख भाजपा नेता उपस्थित रहे। शंकर नगर वार्ड पार्षद राजेश गुप्ता, पंडित रवि शंकर शुक्ला वार्ड छाया पार्षद ज्ञानचंद चौधरी, और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुनील चौधरी भी बैठक में शामिल हुए।
बैठक में अन्य कार्यकर्ताओं की मौजूदगी भी रही, जिनमें वरिष्ठ भाजपा नेता राम शिवहरे, सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी नरेंद्र निर्मलकर, और जिला कार्य समिति सदस्य विपिन पटेल प्रमुख थे। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर अपनी भूमिका निभाने का संकल्प लिया और भाजपा स्थापना दिवस के मौके पर जनता के बीच सकारात्मक संदेश फैलाने की दिशा में काम करने का भरोसा जताया।