
रायपुर। आज रामनवमी के पावन अवसर पर रायपुर पश्चिम के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने अपने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में पहुंचकर माता के जोत जवारा सांग बाना और विसर्जन झाकियों का भव्य स्वागत किया और आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ मिलकर माता की भव्य पूजा अर्चना की और क्षेत्रवासियों का उत्साह बढ़ाया।
पूर्व विधायक ने आज रायपुर शहर के कंकाली पारा में एक मंच स्थापित कर जोत जवारा और विसर्जन हेतु आने वाली झाकियों का स्वागत किया। इस अवसर पर माता के विभिन्न रूपों में पूजा अर्चना की गई और श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से झांकियों में भाग लिया। समिति के सदस्य भी उत्साहित होकर पूर्व विधायक विकास उपाध्याय का भव्य स्वागत करते हुए उनके साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा, “नवरात्रि महापर्व शक्ति और भक्ति का प्रतीक है। इस दिन माता दुर्गा जी के विभिन्न रूपों में पूजा अर्चना की जाती है और छत्तीसगढ़ में श्रद्धालुओं का उत्साह और भक्ति भाव खासतौर पर देखने लायक रहता है। जोत जवारा सांग बाना और झांकियों के माध्यम से जिस भव्यता से पूजा की जाती है, वह इस पर्व की महिमा को और भी बढ़ा देती है।”
उन्होंने आगे कहा, “इस उत्सव में माता दुर्गा की पूजा के साथ-साथ एकजुटता, श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। यह पर्व न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से, बल्कि सामाजिक एकता और खुशी का प्रतीक भी है।”
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोनू यादव, अमित शर्मा, आदित्य नाग, विजय पाण्डे, राजेश बघेल, सोनू साहू, संदीप सिरमौर, रजत चौधरी, पप्पू साहू और भारी संख्या में क्षेत्रवासी एवं श्रद्धालु उपस्थित थे। सभी ने इस पावन अवसर पर माता की सेवा की और उनके आशीर्वाद से अपने जीवन को सुखमय बनाने की कामना की।