
छत्तीसगढ़ के भाटापारा में आईपीएल सट्टे को लेकर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। भाटापारा थाने की टीम ने दिल्ली में दबिश देकर एक अंतराज्यीय गिरोह के 10 खाइवालों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में 8 लोग छत्तीसगढ़ से हैं, जबकि बाकी 2 मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश से हैं। पुलिस ने इन आरोपियों से 52 एंड्रॉइड मोबाइल, 42 एटीएम कार्ड, 22 चेकबुक और 8 लैपटॉप बरामद किए हैं। इसके साथ ही, 64 बैंक खातों का भी खुलासा हुआ है, जिनमें करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन का रेकॉर्ड मिला है।
ऑनलाइन सट्टे का बढ़ता कारोबार
भाटापारा पुराने समय से ही क्रिकेट सट्टे का बड़ा अड्डा रहा है, लेकिन अब सट्टेबाजों ने अपनी रणनीति को हाईटेक बना लिया है। अब ये लोग वेबसाइट और ऐप्स के जरिए ऑनलाइन सट्टा चला रहे हैं। भाटापारा पुलिस भी अब इन खाइवालों के खिलाफ हाईटेक तरीके से कार्रवाई कर रही है। 3 अप्रैल को पुलिस ने संत रविदास वार्ड में घेराबंदी कर दो लोगों को ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए पकड़ा था, जो मोबाइल ऐप्स के जरिए ऑनलाइन दांव लगवा रहे थे।
अंतरराज्यीय गिरोह की गिरफ्तारी
पुलिस को सुहेला गांव के तिगड्डे में भी आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने की जानकारी मिली थी, जहां से 5 लोग गिरफ्तार किए गए। इन सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने छोटे खाइवालों को लॉग-इन आईडी उपलब्ध कराने वालों के बारे में जानकारी जुटाई, और पाया कि इनका मुख्यालय दिल्ली में है। इसके बाद भाटापारा पुलिस ने दिल्ली में छापा मारा और अंतरराज्यीय गिरोह के 10 खाइवालों को रंगे हाथ पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
-
महेश कल्याणी (40) – भाटापारा
-
हरिओम वलेचा (25) – भाटापारा
-
अंकित चौबे (24) – जांजगीर-चांपा
-
आशीष धरमपाल (31) – बिलासपुर
-
आर्यन गुण्डाने (20) – भाटापारा
-
अभय साहू (21) – राजनांदगांव
-
सत्यम सिंह (22) – उत्तरप्रदेश
-
शिवम मिश्रा (24) – मध्यप्रदेश
-
कपिल होतवानी (36) – रायपुर
-
पवन कुमार मुंजार (40) – रायपुर
दिल्ली में किराए के लैट में चल रहा था सट्टा कारोबार
भाटापारा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने दिल्ली में घेराबंदी कर छापा मारा। इस दौरान आरोपी 10 खाइवालों को रंगे हाथ पकड़ा गया, जो मोबाइल टीवी, लैपटॉप जैसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपियों से 10 मोबाइल चार्जर, 3 इथर बॉक्स, 1 लेन केबल, 3 एक्सटेंशन केबल और 38,000 रुपए नकद भी जब्त किए।
देशभर में फैला सट्टा नेटवर्क
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सट्टा ऐप्स की ऑनलाइन आईडी देशभर में बांटी गई थीं। रेड कार्रवाई के दौरान यह भी सामने आया कि खाइवाल दो पैनलबुक का संचालन कर रहे थे। यह सभी आरोपी दिल्ली में किराए के लैट में रहकर सट्टा खिलवा रहे थे। पुलिस ने अब बीएनएस और अन्य अधिनियमों के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
भाटापारा पुलिस का सतर्क दृष्टिकोण
भाटापारा पुलिस अब ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ और सख्त कदम उठाने की तैयारी में है। इन गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने यह साबित कर दिया है कि वे इस नए ऑनलाइन सट्टे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए पूरी तरह से हाईटेक हो चुकी है।