
रायपुर। रायपुर पुलिस ने रास्ता रोककर मारपीट करने और चाकू से चोट पहुंचाने के आरोप में विनय कोसले को गिरफ्तार किया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण:
दिनांक 8 अप्रैल 2025 को प्रार्थी वीरेन्द्र विश्वकर्मा ने थाना उरला में लिखित शिकायत दर्ज कराई। वीरेन्द्र के अनुसार, वह 7 अप्रैल 2025 को अपने दोस्त कृष्णा भारती के साथ स्कूटी पर घर लौट रहे थे। रात 10 बजे, खेल मैदान के पास स्थित रावांभाठा में आरोपी विनय कोसले ने उनका रास्ता रोककर अश्लील गाली-गलौच की और फिर अपने पास रखे चाकू से प्रार्थी और उनके दोस्त कृष्णा को चोट पहुंचाई।
प्रार्थी की शिकायत पर थाना उरला में धारा 296, 115 (2), 126 (1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया और मामले की विवेचना शुरू की गई।
विवेचना के दौरान:
आरोपी विनय कोसले से पूछताछ करने पर उसने मारपीट और चाकू से हमला करने की बात स्वीकार की। आरोपी के कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू भी बरामद किया गया, जिसके बाद धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट भी जोड़ी गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी:
विनय कोसले
पिता: दिनेश कोसले
उम्र: 24 साल
पता: बुधवारी बाजार, बजरंग चौक, रावांभाठा, थाना खमतराई, रायपुर
पुलिस की इस कार्यवाही से घटनास्थल पर किए गए अपराध में त्वरित कार्रवाई की गई और आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया में भेजा गया।